Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जुब्बल में धार्मिक स्थल गिरीगंगा को इको टूरिज्म की दृष्टि से विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध :- नरेंद्र बरागटा

 



  • शिमला,रिपोर्ट
    जुब्बल के गिरीगंगा को इको टूरिज्म की दृष्टि से विकसित करने का कार्य जल्द शुरू हो इस बारे शिमला में वन मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई,बैठक में वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
    नरेंद्र बरागटा ने कहा कि पाँच माह पूर्व जब मुख्यमंत्री जुब्बल दौर पर आए थे तो उन्होंने गिरीगंगा को इको टूरिज्म की दृष्टि से विकसित करने का वादा यहाँ की जनता से किया था इस दौरे में उनके साथ वन मंत्री राकेश पठानिया भी थे।




गिरीगंगा को इको टूरिज्म की दृष्टि से विकसित करने का कार्य धरातल पर कैसे उतरे इस सन्दर्भ में हमने वन मंत्री की अध्यक्षता में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बरागटा ने कहा कि धार्मिक स्थल गिरीगंगा को खडापथ्तर से जोड़ने वाली सड़क को चौड़ा कर पक्का करने का प्रयास किया जा रहा है और इस मनोरम धार्मिक स्थल गिरीगंगा को टूरिज्म की दृष्टि से विकसित करने के लिए हमारी सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सहयोग से इस धार्मिक स्थल को जल्द विकसित किया जाएगा ताकि बाहर से आने वाले टूरिस्ट भी इस खुबसूरत स्थान का लाभ उठा सके।

इस स्थान को विकसित करने के लिए क्या जरूरी कदम उठाए जाए ,इस बारे हमने विस्तार से वन मंत्री राकेश पठानिया से चर्चा की। बरागटा ने कहा कि मंत्री ने इस कार्य को पुरा करने के लिए हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

0 Comments

उत्तर प्रदेश का एक युवक 284 ग्राम च@रस के साथ गिर@फ्तार