Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पांच दिन में पानी की समस्या हल न हुई तो विधायक का फूंकेंगे पूतला


  • बैजनाथ से रितेश सूद
    कन्दराल पंचायत में पानी की समस्या को लेकर विधायक व प्रसाशन को बैजनाथ ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं उप प्रधान रविन्दर राव ने कहा कि पिछले एक महीने से कन्दराल पंचायत में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है।उन्होंने कि कन्दराल पंचायत में पांच वार्ड है, पांचों वार्डों के लोग कृषक व पशुपालन व्यवसाय से ज़ुड़े हुए हैं,पानी की कमी के चलते आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में भाजपा विधायक मुलखराज प्रेमी कन्दराल पंचायत में एक कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे, उनके समक्ष पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पानी की समस्या के वारे में विधायक को अवगत करवाया था,लेकिन अभी तक इस बारे में कोई कार्यवाही नही सकी है।




उन्होंने कहा कि जो इस पंचायत में फील्ड में कार्यरत वाटर फ़ीटर हैं उनके माध्यम से भी ग्रामीण आए दिन पानी की समस्या को बताते हैं,परन्तु फील्ड में कार्यरत फ़ीटर पीछे से पानी कम है का बहाना बनाकर कोई उचित कार्य नहीं करते।

राव ने कहा कि गाँव महेशगढ़ में जो फ़ीटर कार्यरत है, वो लोगों के साथ दुर्व्यवहार करता है अतः ग्रामीणों के बोलने या फोन करने के उपरांत भी कभी मौके पर नहीं पहुंचता,राव ने स्थानीय नागरिक व उप प्रधान होने के नाते आई पी एच विभाग बैजनाथ को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आने वाले पांच दिनों के भीतर पंचायत में पानी की समस्या का उचित हल नहीं किया गया तो समस्त पंचायत वासियों के साथ पांच दिनों बाद आई पी एच कार्यालय बैजनाथ के प्रांगण के बाहर सत्तासीन विधायक व प्रसाशन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन करेगें।राव ने कहा कि वो स्वयं भी इस समस्या के बारे में आई पी एच विभाग के जेई व अन्य अधिकारियों से इस समस्या के हल के लिए बात कर चुके हैं परन्तु कोई भी कार्यवाही आज दिन तक नहीं हुई।इस अवसर पर महिन्द्र सिंह,मदन,राकेश,सुनील,अनिल,विपिन,अजय, मोहित,कमलेश,सोनु आदि साथी मौजूद रहे।इस बारे में जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता अमित चौधरी का कहना है कि समस्या उनके ध्यान में है
जल्द इसका हल कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments