Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मशरूम से अपनी आर्थिकी सुधार रहे हैं जगदीश चन्द्र वर्मा

कई बार किया जा चुका है उन्हें सम्मानित


शाहतलाई
जगदीश वर्मा  को मशरूम के उत्पादन में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए सरकार ने किया  3 बार  पुस्कृत प्रगतिशील किसान जगदीश चंद्र वर्मा मशरूम से 6 माह में 3 लाख रुपये  कमाई कर रहे है ।



झंडूता उपमंडल के पराहु गांव  के प्रगतिशील किसान जगदीश चंद्र वर्मा की सार्थक सोच  मजबूत इरादो तथा कुछ नया करने की लगन के कारण  साल 2008 से  खुम्ब की खेती करना शुरू की । । वर्मा  को मशरूम के उत्पादन में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए सरकार द्वारा 3 बार  पुस्कृत किया जा चुका है तथा  स्थानीय संस्थाओं द्वारा 32 बार समानित किया गया । चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर द्वारा 25 जनवरी 2021 को हिमाचल प्रदेश के स्वर्ण जयंती पूर्ण  राज्यत्व दिवस पर  उन्नत एवं प्रेरणा स्त्रोत कृषि दूत पुरस्कार से समानित किया गया।  निदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान  परिषद  द्वारा  10 सितंबर 2020 को आयोजित वर्चुअल नैशनल मशरूम मेला में  प्रोग्रेसिव मशरूम ग्रोवर  अवार्ड से समानित किया जा चुका है। यह  सम्मान देश के 6 प्रगतिशील किसानों दिया गया यह सम्मान प्राप्त कर प्रगतिशील जगदीश वर्मा ने बिलासपुर का नाम रोशन किया ।



किसान वर्ष 2009 में  हिमाचल प्रदेश के तत्कालीन मंत्री जेपी नड्डा के द्वारा वन विभाग द्वारा संचालित हरित बिलासपुर योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट किसान सम्मान से सम्मानित किया। वह मशरूम के व्यवसाय के साथ  23 वर्षों से उपमंडल कार्यालय  झंडुत्ता के पास आनंद घाट में टेंट का व्यवसाय करते हैं । इस कारोबार में  उन्हें  कम कमाई होती  थी ।

जिससे परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल  हो रहा था। इस व्यवसाय में ज्यादा समय खाली रहते थे । पारिवारिक स्थिति ठीक न होने के कारण कुछ नया करने की सोच हमेशा रहती थी  इस सोच को उद्यान विभाग  झंडुत्ता जिला  बिलासपुर ने सार्थक किया।

Post a Comment

0 Comments

भानुपल्ली से बिलासपुर रेल लाइन होगी आधुनिक संचार प्रणाली से लैस