Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कर्मचारियों ने काले रिबन बांधकर कर जताया रोष


  • कुल्लू,रिपोर्ट
    नई पेंशन स्कीम के खिलाफ कर्मचारियों में रोष पनपता जा रहा है। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ जिला कुल्लू ने बुधवार को राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर काले रिबन बांध कर नई पेंशन का विरोध किया। कर्मचारियों ने कार्यालय में काला रिबन बांधकर ही रोष जताया।




न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विनोद डोगरा ने कहा कि विरोध जताने में कर्मचारी संगठनों का भरपूर समर्थन मिला। एनपीएस कर्मचारी पूरे बजट सत्र के दौरान शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। सरकार इन कर्मचारियों की सुनवाई नहीं कर रही है। यह खेदजनक है। एनपीएस कर्मचारी संगठन ने सरकार से मांग की है कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए कमेटी का गठन जल्द किया जाए। इसके साथ ही वर्ष 2009 की अधिसूचना को जल्द लागू किया जाए। लगातार मांगों को लेकर सरकार को अवगत करवाया जा रहा है। एनपीएस के कर्मचारी हार नहीं मानेंगे। पुरानी पेंशन बहाल न होने तक संघर्ष जारी रहेगा। उधर, एनपीएस महिला विंग अध्यक्ष निशा वर्मा ने कहा कि बजट में एनपीएस कर्मचारियों की अनदेखी से सभी महिला कर्मचारियों में रोष है। आने वाले समय में महिला शक्ति सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है। इस दौरान जिला महासचिव ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।

साभार अमर उजाला।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक