Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

52 परीक्षा केंद्रों में महिला स्टाफ ही करेगा परीक्षा का संचालन


  • धर्मशाला,रिपोर्ट

  • हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रदेश 52 परीक्षा केंद्रों को सवित्री बाई फुले का नाम देने जा रहा है। यह एेसे परीक्षा केंद्र होंगे जहां पर सिर्फ अौर सिर्फ महिला स्टाफ ही परीक्षा का संचालन करेगा। यह पहल पिछले साल भी शिक्षा बोर्ड ने की थी।


पिछले वर्ष दस जमा दो व दसवीं कक्षा के लिए हुई वार्षिक परीक्षा में भी 52 सवित्री वाई फुले के नाम पर परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। जबकि कुल परीक्षा केंद्र 2044 थे। इस वर्ष प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा व दस जमा दो की वार्षिक परीक्षाओं के लिए 2358 परीक्षा केंद्र स्थापित कर रहा है। इनमें से 52 परीक्षा केंद्रों को सवित्री बाई फुले का नाम दिया गया है। इन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का संचालन महिलाएं ही करेंगी।



सबसे बड़ी बात तो यह भी है कि पिछले साल जो 52 परीक्षा केंद्रों का संचालन महिलाएं कर रही थी इन बार रोटेशन करते हुए अन्य 52 परीक्षा केंद्रों का संचालन महिलाएं करेंगी। वहीं, हिमचाल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि शिक्षा बोर्ड की पहल जारी है। 52 परीक्षा केंद्र सवित्री बाई फुले के नाम से चिन्हित हैं।

Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध