Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दिल्ली में 39.70 करोड़ की लागत से 85 कमरों का स्टेट गेस्ट हाउस बनाएगी हिमाचल सरकार


  • शिमला,रिपोर्ट
    दिल्ली में 39.70 करोड़ की लागत से 85 कमरों का स्टेट गेस्ट हाउस बनाएगी हिमाचल सरकार
    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका में हिमाचल सरकार 85 कमरों का स्टेट गेस्ट हाउस बनाने जा रही है। इस स्टेट गेस्ट हाउस के निर्माण पर 39.70 करोड़ की लागत आएगी।




इसके लिए 20.90 करोड़ रुपए में जमीन खरीदी गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू के सवाल में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में द्वारका में जमीन ली गई है। यह जमीन 20.90 करोड़ से खरीदी है और वहां पर 85 कमरे बनने प्रस्तावित हैं। यह क्षेत्र हवाई अड्डे से भी नजदीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास हर राज्य के लिए जमीन दी है। वहां पर हर राज्य का एक-एक भवन बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बारे में कहा था कि वे चाहते हैं कि वहां पर हर राज्य का एक-एक भवन बने। इसके बाद कई राज्यों ने वहां पर जमीनें ली।

Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी