पंकज शर्मा : कांगड़ा
एसडीम कांगड़ा और बीएमओ तियारा की तरफ से लोगों से अपील की गई है। इस वर्ष आयुष्मान भारत और हिम केयर कार्ड बनाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी पात्र परिवार यह कार्ड अवश्य बनवाएं। ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। जो लोग आयुष्मण भारत योजना के लाभार्थी नहीं है। वे हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हिम केयर योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा पात्र परिवार की स्वास्थ्य संबंधी इलाज के लिए सहायता की जाती है। और इसके अंतर्गत उसे पांच लाख तक की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है। परिवार के 5 सदस्य इस हेल्थ कार्ड द्वारा योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र होते हैं। कोई भी पात्र व्यक्ति अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्र में जाकर यह कार्ड बनवा सकता है। और इसे बनवाने के लिए वह अपने साथ आधार कार्ड,
मोबाइल नंबर, जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज लेकर जाएं। गरीबी रेखा से नीचे वाले व्यक्ति, मनरेगा के अंतर्गत कार्य करने वाले व्यक्ति, रेहड़ी व फड़ी वाले जो रजिस्टर हैं। वे बिना किसी शुल्क के यह कार्ड बनवा सकते हैं। एकल नारी, 40 % से अधिक दिव्यांग, 70 वर्ष की आयु से अधिक के वरिष्ठ नागरिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, आशा वर्कर, मिड डे मील कार्यकर्ता , अंशकालिक कार्यकर्ता , अनुबंध व आउटसोर्स कर्मचारी 365 रुपए शुल्क देकर यह कार्ड बनवा सकते हैं। जो लाभार्थी ऊपर लिखित श्रेणी में नहीं है या सरकारी कर्मचारी एवं उसके आश्रित नहीं है, वे 1000 रुपए शुल्क देकर यह कार्ड बनवा कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
0 Comments