हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना की जांच के लिए 7286 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 6692 की रिपोर्ट निगेटिव और 521 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है।
- शिमला,रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को प्रदेश भर में 167 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऊना जिले में 42, सोलन 25, कांगड़ा में 33, शिमला 15, बिलासपुर 13, सिरमौर 15, हमीरपुर 11, किन्नौर तीन और कुल्लू में दो नए मामले आए हैं। ऊना में सात प्रशिक्षु नर्से भी पॉजिटिव आई हैं। दिन-प्रतिदिन संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच सरकार भी अलर्ट हो गई है और 19 मार्च को कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जिसमें सख्त फैसले लिए जा सकते हैं।
7286 लोगों के सैंपल लिए गए थे
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना की जांच के लिए 7286 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 6692 की रिपोर्ट निगेटिव और 521 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है। इसके साथ ही प्रदेश के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60036 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 935 हो गए हैं। अब तक 58089 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 998 की मौत हुई है।
1.78 लाख से अधिक लोगों को लगा टीका
सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि राज्य में अब तक 1.78 लाख से अधिक लोगों को टीकाकरण किया गया है जो कुल आबादी का लगभग 2.60 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है और उसके अनुसार उचित कदम उठाए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री से अनुरोध करेंगे कि वायरस के प्रसार की जांच करने के लिए पंजाब से हिमाचल प्रदेश आने वाले तीर्थ यात्रियों पर नजर रखें।
0 Comments