Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वन विभाग ने पकड़ी 2.37 लाख रुपये की लकड़ी


  • सिरमौर,रिपोर्ट
    वन विभाग ने बद्रीपुर एनच पर नाका लगाकर अवैध रूप से ले जाई जा रही खैर की लकड़ी जब्त की है। वन विभाग की टीम को देखकर आरोपियों ने गाड़ी को भगा लिया। करीब 20 किलोमीटर तक गाड़ी का पीछा करने के बाद यह कामयाबी हासिल की। आरोपियों ने लकड़ी लेकर जा रहे विभाग की टीम के वाहन को टक्कर मारने का भी प्रयास किया। कोटड़ी गांव में खेतों में वाहन को छोड़ कर आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।




टीम ने लकड़ी से भरी पिकअप जब्त कर ली है।
जानकारी के अनुसार पांवटा-सतौन एनएच मार्ग पर वीरवार तड़के ही विभाग ने नाका लगाया था। इस दौरान बद्रीपुर में सतौन की तरफ से आल्टो कार की अगुवाई में तिरपाल ढकी एक पिकअप आई। संदेह होने पर वन विभाग की टीम के पिकअप को रोकने की कोशिश की। लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका और गाड़ी को भगा ले गए। वन विभाग की टीम ने पिकअप का पीछा किया। माजरा थाना पुलिस को भी सूचित कर दिया। माजरा थाना प्रभारी की टीम ने वाहन दबोचने में सहयोग किया। लकड़ी का वजन 20 क्विंटल और बाजारी कीमत लगभग 2.37 लाख रुपये आंकी गई है। वन विभाग ने डैमेज रिपोर्ट काट कर जांच शुरू कर दी है। उधर, डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीश ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पिकअप में लदी लकड़ी का परमिट नहीं मिला है। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना में भी मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
साभार अमर उजाला।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक