Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल प्रदेश में 23 मार्च के बाद मेलों व लंगर लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध

शिमला


हिमाचल प्रदेश में 23 मार्च के बाद मेलों व लंगर लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध लग जाएगा। यह निर्णय शुक्रवार को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में लिया गया है। सरकार ने यह निर्णय प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के चलते लिया है। वहीं अन्य समारोहों में 50 प्रतिशत की कैपेसिटी निर्धारित की गई है। इसके अलावा नो मास्क नो सर्विस की भी सख्ती से पालना की जाएगी। यानि आप अगर मास्क नहीं पहनते हैं तो आपको न तो बस में बिठाया जाएगा, न दुकान से सामान मिलेगा और नहीं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। शनिवार को मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी जिलाधीशों व पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग कर कोरोना से निपटने को लेकर निर्देश देंगे।

प्रदेश में लॉकडाऊन व कर्फ्यू लगाने को लेकर फिलहाल बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। वहीं स्कूल व कॉलेजों को लेकर भी बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई है।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक