Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीआईयू इंस्पेक्टर भूपिंदर ठाकुर की टीम ने पकड़ी 2 किलो अफीम

बिलासपुर में तीसरी बड़ी सीआईयू को मिली सफलता


बिलासपुर 16 मार्च,हिमाचल फ़ास्ट रिपोर्ट
सीआईयू टीम बिलासपुर की अगुवाई करने वाले इंस्पेक्टर जोकि हमेशा नशे के विरुद्ध अभियान छेड़े रखते हैं उसी कड़ी में उन्होंने दो केस पहले नशेखोरों के पकड़े हैं जबकि इसकी कड़ी में एक बड़ी सफलता उन्हें लगी है तथा उसमें उन्होंने 2 किलो 88 ग्राम अफीम के साथ कुछ केश भी जब्त किया है।



जानकारी के अनुसार सीआईयू और पीओ सेल की टीम के साथ इंस्पेक्टर भूपिंदर ठाकुर द्वारा एनएच 205 पर ब्रह्मरुख के पास निहारखान वासला में एक वाहन से कोई 2 किलो 88 ग्राम अफीम और राशि 139000 / - जब्त की गई जो टोयटा गाड़ी में लाई जा रही थी ।

 

इसके तहत दो व्यक्ति रवि गिरी और राजू दोनों आरओ वीपीओ नारकंडा और पीएस कुमारसैन जिला शिमला के रहने बाले हैं। दोनों आरोपियों और मामले की संपत्ति अफीम और वाहन को आगे की जांच के लिए आईसी पीपी नामहोल को सौंप दिया गया।
सीआईयू इंस्पेक्टर भूपेंद्र ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस विषय पर मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक