पालमपुर, हिमाचल फ़ास्ट रिपोर्ट
मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश,जयराम ठाकुर के पालमपुर आगमन पर शहीद मेजर सुधीर वालिया अशोका चक्र के परिवार तथा पंचायत प्रतिनिधि अजय शर्मा ने मुख्यमंत्री से पालमपुर में भेंट की जिसके दौरान शहीद परिवार ने मुख्यमंत्री का पालमपुर में शहीद मेजर सुधीर वालिया अशोका चक्र की प्रतिमा तथा शहीद स्मारक बनाए जाने के लिए धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया।
इस पालमपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री तथा मंत्री गणों द्वारा शहीद मेजर सुधीर वालिया अशोका चक्र के स्मारक स्थल पर पहुंचकर शहीद मेजर सुधीर वालिया अशोक चक्कर को श्रद्धांजलि दी तथा पुष्प अर्पित किए।
20 वर्षों के इस लंबे अंतराल के बाद पालमपुर में शहीद की प्रतिमा स्थापित होने पर शहीद परिवार ने हिमाचल सरकार, जिला प्रशासन, पालमपुर प्रशासन, संचार माध्यम के मित्र बंधुओं , पालमपुर के समाजसेवियों, शुभचिंतकों , गांव प्रतिनिधियों , मित्र संबंधियों तथा समस्त पालमपुर वासियों के इस सफल प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री से भेंट के मौके पर पर शहीद परिवार की बहन आशा, बहनोई परवीन आहलूवालिया, भाभी सिमरन वालिया, बेटी ऋषिका तथा पंचायत प्रतिनिधि अजय शर्मा उपस्थित थे।
0 Comments