चम्बा
जिला चम्बा में स्कूल खुलने के बाद कोरोना के मामले सामने आने लग पड़े है। सीनियर सेकेंडरी स्कूल साच में एक 13 वर्षीय छात्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके चलते स्कूल के सभी विद्यार्थियों में हड़कंप मच गया है। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 48 घंटों के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है। जबकि छात्रा के संपर्क में आए विद्यार्थियों को सात दिनों के लिए होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। उच्च शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र पॉल ने बताया कि इस बारे दोपहर के वक्त सूचना मिली थी। कहा कि गाईडलाइन के अनुसार उचित दिशा निर्देश कर दिए है
0 Comments