संजीव महाजन
पुराना कांगड़ा के गली- गली,मुह्ह्ल्ले- मुह्ह्ल्ले में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से सुबह- सुबह ही सबको जागृत किया स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के दिन मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस को त्रिगर्त दिव्य योग आश्रम पुराना कांगड़ा हि प्र में सभी योग साधकों ने धूम धाम से मनाया! इस अवसर पर आश्रम से झाड़ू महादेव तक यात्रा करते समय सभी युवा साथियों, महिलाओं व बच्चों ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से सभी नगर वासियों को प्रेरित किया! प्रभात फेरी की अध्यक्षता करते हुए योगी रणजीत सिंह ने सभी नगर वासियों को सत्य व पूर्ण निष्ठा के साथ अपना कर्म करते हुए, भारतीय सनातन संस्कृति को प्रचारित करने का आहवान किया! *उठो जागो और तब तक न रूको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो*
स्वामी जी के ऐसे विचारों को सभी बच्चों ने चार्ट व पेंटिंग बनाकर बड़े उत्साह के साथ सभी को प्रेरित किया! इस अवसर सन्त परम्परा से स्वामी अरविंद महाराज, श्राद्ध बड़ा माँ काली के उपासक ने सभी बच्चों को प्रेरणा स्रोत दो घड़ों की कहानी सुनाकर जीवन में कभी हार न मानकर हमेशा आगे बढ़ने की शिक्षा दी! ई. चन्द्र भूषण मिश्रा, जिला अध्यक्ष केसरिया हिन्दू वाहिनी व महासचिव त्रिगर्त आश्रम ने स्वामी विवेकानंद जी के शिकागो में बताए गए एतिहासिक धर्म जागरण के भाषण से सबको प्रेरित किया! इस अवसर पर त्रिगर्त योग आश्रम के धार्मिक कार्यक्रमों के प्रधान कुशल शर्मा व महिला समिति की प्रधान राखी शर्मा ने सभी युवाओं के साथ राष्ट्र भक्ति गीतों से सबको आनन्दित कर कोहरे में भी गर्म जोश पैदा कर दिया! अन्त में रोटरी क्लब के प्रधान सुनील डोगरा ने इस महान कार्य के लिए सभी युवा व बच्चों का धन्यवाद करते हुए कहा कि राष्ट्र भक्ति व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की सच्ची नीवं त्रिगर्त दिव्य योग आश्रम पुराना कांगड़ा में स्थापित की जा रही है!
0 Comments