विरेन्द्र योगी : चौन्तडा
विकास की लोकनीति सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास लेकर विकास खंड चौंतडा की ग्राम
पंचायत पसल के प्रधान पद के उमीदवार विशाल सिंह (गोल्डी) ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर प्रबल दावेदारी पेश करते हुए नई सोच, नया जोश ओर नई उमंग के साथ प्रचार - प्रसार शुरू कर दिया है।प्रधान पद के दावेदार विशाल सिंह ने अपने संकल्प पत्र में जनता के समक्ष हर बात साफ़ की है। जिसमे किसान भाइयों, युवाओं, महिलाओं, आधुनिकता की ओर व रोजगार से सम्बन्ध सारी बातें की गयी है| कानून की पढाई पूरी करने के उपरान्त विशाल समाज सेवा में रूचि लेने लगे ओर हर जरूरतमंद की सहायता करना अपना लक्ष्य बना लिया। इसी के चलते वर्ष 2007 के
पंचायत चुनाव में विशाल ने पसल पंचायत से उपप्रधान पद के लिए चुनाव लडा जिसमे लोगों का भरपूर सहयोग मिला ओर विशाल भारी मतों से विजय रहे। इस दौरान
विशाल ने लोगों की दिलोजान से सेवा की और सब के दिलों में अपनी गहरी और सुंदर छाप छोड़ी है। इस बार विशाल सिंह (गोल्डी) पसल पंचायत से प्रधान पद के उमीदवार है और उन्होंने प्रबुद्ध जनता से अपील की है कि वे अपना कीमती वोट देकर उन्हें विजयी बनाये। विशाल का कहना है कि उन्हें जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है युवाओं और बड़े व बुजुर्गों के आशीर्वाद से जीत का परचम लहराएंगे
0 Comments