बी. के. सूद मुख्य सम्पादक
राजेश ठाकुर CEO मदरसन ग्रुप ने आज न केवल हिमाचल का नाम रौशन किया है बल्कि प्रदेश के वह पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जिन्हें इकोनॉमिक टाइम्स ने एशिया-2020 के लिए किए गए सर्वे में एशिया का प्रथम बिज़नेस मैगनेट घोषित किया गया है। यह पहला अवसर है कि प्रदेश के किसी व्यक्ति को एशिया 2020 के लिए प्रथम स्थान के लिए चुना गया है।
इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा नोएडा में आयोजित एक विशेष समारोह में राजेश ठाकुर को यह विशेष सम्मान दिया गया। राजेश ठाकुर इससे पहले HCL में कई सम्मान पा चुके हैं। अढाई वर्ष के सेवाकाल में राजेश ठाकुर ने जिस मेहनत और लग्न से काम किया है उसी का नतीजा है कि उन्हें यह सम्मान मिला है ।
उल्लेखनीय है कि राजेश ठाकुर कांगड़ा ज़िला के बैजनाथके रहने वाले हैं।
राजेश ठाकुर के पिता स्वर्गीय बी.एस. आज़ाद ने लोक निर्माण विभाग में अधीक्षण अभियंता तथा कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में संपदा अधिकारी के तौर पर अपनी सर्विसस दी हैं ।
राजेश ठाकुर कांगड़ा जिला के वरिष्ठ जर्नलिस्ट देशराज बंटा के दामाद हैं। उनकी कामयाबी से ना केवल बैजनाथ क्षेत्र को, बल्कि पूरे हिमाचल को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है।
0 Comments