Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धर्मशाला से चंडीगढ़ का हवाई किराया दिल्ली से भी अधिक

धर्मशाला  बी के सूद मुख्य संपादक

चंडीगढ़ से नववर्ष का जश्न मनाने धर्मशाला और मैक्लोडगंज आने वाले पर्यटकों के लिए वापसी का हवाई सफर महंगा रहेगा। इस सफर के लिए उन्हें दिल्ली जाने वाले यात्रियों से भी ज्यादा दाम टिकट हासिल करने के लिए चुकाने होंगे। करीब एक घंटे के हवाई सफर के लिए 10500 रुपये धर्मशाला से चंडीगढ़ के लिए चुकाने होंगे। दूसरी ओर दिल्ली जाने वाले यात्रियों के छह से नौ हजार रुपये तक लगने का अनुमान है।



आम तौर पर सामान्य दिनों में गग्गल से चंडीगढ़ का किराया 1400 से 1800 सौ के बीच में रहता है

Post a Comment

0 Comments

माध्यमिक स्कूल बैजनाथ में स्टाफ के आपसी झगड़े नहीं ले रहे थमने का नाम