हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार के कर्मचारियों को फाइव डे वीक के साथ कार्य करने को कहा गया है
साथ ही उन्हें मुख्यालय न छोड़ने को भी कहा गया है। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जयराम सरकार ने हाल ही में सरकारी कर्मचारियों के लिए सिर्फ तीन दिन कार्यालय आने व बाकी तीन दिन वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया था, लेकिन बड़ी संख्या में कर्मचारियों के मुख्यालय छोड़ने व काम प्रभावित होने के बाद सरकार ने इस आदेश में बदलाव कर दिया और सिर्फ एक दिन वर्क फ्रॉम होम कर दिया। इस आदेश के साथ ही अब सरकारी कार्यालयों में परोक्ष रूप से फाइव डे वीक व्यवस्था लागू हो गई है।
0 Comments