Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अदार पूनावाला को मिला एशियन ऑफ द ईयर का सम्मान, कोरोना से लड़ने में निभाई अहम भूमिका

दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन मैन्यूफैक्चर्र सीरम इंस्टिट्यूटर ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला को एशियन ऑफ द ईयर सम्मान से नवाजा गया है।

सिंगापुर के लीडिंग डेली की ओर से अदार पूनावाला समेत छह लोगों को यह सम्मान दिया गया है। अदार पूनावाला को कोविड-19 महामारी से लड़ने में उनके सहयोग के लिए यह सम्मान दिया गया है।



पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका द्वारा बनाई जा रही है वैक्सीन कोविशील्ड का मास प्रोडक्शन करेंगे। वहीं देश में कोविशील्ड का परीक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा जिन पांच लोगों को यह पुरस्कार दिया गया है, वो है - चीन के शोधकर्ता झांग योंगझेन, चीन के मेजर जनरल चेन वी, जापान के डॉ. राइउची मोरीशिता, सिंगापुर के प्रोफेसर ओइइ इंग इओंग और दक्षिण कोरिया के कारोबारी सियो जंग-जिन, जिनकी कंपनी दुनिया को कोरोना वैक्सीन और अन्य कोविड-19 उपचार बनाने और बांटने में सक्षम होगी।

पुरस्कार प्रशस्ति पत्र में इन सभी विजताओं को वायरस बस्टर्स बताया गया। इसमें लिखा गया कि हम आपके साहस, देखभाल, प्रतिबद्धता और रचनात्मकता को सलाम करते हैं। इस जोखिम भरे समय में आप एशिया ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए आशा की उम्मीद हैं।

1996 में अदार पूनावाला के पिता साइरस पूनावाला ने सीरम इंस्टिट्यूट की स्थापना की थी, 2001 में अदार पूनावाला ने इस कंपनी को ज्वाइन किया था और 2011 में अपने अथक प्रयासों के बाद वे इस कंपनी के सीईओ बने थे। पूनावाला ने प्रतिज्ञा ली कि उनकी कंपनी कोविड-19 के टीके को निम्न और मध्य आय वाले देशों की आपूर्ति करने में मदद करेगी।

 

 

उन्होंने कहा कि इस साल के अंत में, एशिया के वायरस बस्टर्स आशा की किरण लेकर सामने आए हैं। इस साल हमने कोविड-19 से लड़ाई लड़ रहे व्यक्तियों पर ध्यान दिया, जिन्होंने सभी हेडलाइन को नियंत्रित किया। छह नामों को चुनने के लिए हमने लंबी बहस और प्रक्रिया की लेकिन अंत में उन लोगों के समूह को यह पुरस्कार दिया है, जिन्होंने वायरस द्वारा लाए गए संकट का उत्तर खोजने मे अहम भूमिका निभाई और मदद की।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक