Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धर्मशाला में पंजाबी गाने की शूटिंग आयोजित

प्रसिद्ध पंजाबी गायक रमन शुक्ला हैं इसमें गायक



  • धर्मशाला 3 दिसम्बर, प्रवीण शर्मा
    हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा के धर्मशाला में पंजाबी गाने की शूटिंग आयोजित हुई जिसके प्रोडकशन हेड मैनेजर रोहित सहौतंरा प्रोड्यूसर दीपांशू पराशर हैं। पंजाबी गाने मे गायक रमन शुकला है जो की पंजाबी गायक है 'दास' फिल्म के द्वारा यह सारा शूट किया गया ।


 

'दास फिल्म' ने 'गिप्पी ग्रेवाल इंदर चहल रंजीत बावा' के साथ काम किया है प्रोडकशन मैनेजर 'रोहित सहौतंरा' पंजाबी गायक 'रमन शुकला' को लांच कर रहे है।
यह रोहित सहौतंरा का दास फिल्म और फयू मेकरस म्यूजिक एंटरटेनमेंट कंपनी के मालिक दीपांशू पराशर के साथ पहला प्रोजेक्ट है। पंजावी गानों में (लंनदिका) (कशिश) (वंदना) (सिमरन) (काजल)(मानसी) (मीनल)
(अभिषेक) (रजत) (आकाश) (अमन) (मोहित) और मन है।
रोहित सहौतंरा ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिये काफी दिनो से कडी मेहनत की है यह पंजाबी गाना फयू मेकरस दीपांशू पराशर कंपनी के चैनल से रीलिज किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments

गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण मामले में सुनवाई 1 को