पंकज शर्मा : कांगड़ा
बीएमओ तियारा की तरफ से आज कोरोना टेस्टिंग के लिए सैंपल लेने के क्रम में विशेष टीम ने कार्य किया।
आज एसडीम कांगड़ा के आदेशानुसार बीएमओ तियारा संजय भारद्वाज ने पांच केंद्रों पर कोरोना जांच के लिए विशेष कैंपों का आयोजन किया। जिसमें दाढ़ी केंद्र में 10 Rtpcr, तकीपुर केंद्र में 11 Rat , बगली में 39 Rat, तियाराा में 27 Rat तथा कोहाला में 116 Rat टेस्ट किए गए। डॉक्टर रूबी चिकित्सा अधिकारी मंडल, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा रानी, कार्यकर्ता मधुबाला, रेनू देवी, सुभद्रा देवी ने कोहाला कैंप में विशेष कार्य किया।
साथ ही बीएमओ तियारा की तरफ से 2 दिनों में 1237 करोना टेस्ट सैंपल लिए गए हैं। व टेस्टिंग में तियारा ब्लॉक कांगड़ा में प्रथम स्थान पर रहा है। एसडीम कांगड़ा ने लोगों से 2 गज की दूरी, मास्क अनिवार्य और करोना नियमों व लक्षणों के प्रति जागरूक होने की अपील की है।
0 Comments