Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गौरव कथूरिया को कोरोना योद्धा अवार्ड से किया सम्मानित


  • कांगड़ा,मनजीत सिंह
    कांगड़ा एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया हिमाचल की टीम ने पहली नजर टीवी एवं डीजीटल अखबार के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव कथूरिया को नेशनल कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया।




इस अवसर पर फाउंडेशन कांगड़ा जिला के निदेशक विकास शुभ, चीफ एग्जीक्यूटिव रोहित सहौंत्रा, कार्यकारी सदस्य हरमेश बाली, तिलक राज, लक्ष्मी मेहता, अजय परमार मौजूद रहे। विकास शुभ और रोहित सोहंत्रा ने बताया कि संस्था कोरोना योद्धाओं को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित कर रही है। उन्होंने कहा कि गौरव कथूरिया को कोरोना काल के दौरान दी गई सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संकट के इस समय जागरूकता ही बचाव है। विकास शुभ व रोहित सहौंत्रा के सदस्यों ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश लोगों को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि अब सरकारी कार्यालय में संस्था लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से होर्डिंग लगाएगी, लोग जागरूक हो सकें। रोहित सहौंत्रा और विकास शुभ ने कहा कि उनका लोगों के लिए यही संदेश है कि ना रिश्वत ले ना ही दें। उन्हें लगता है कि इस विभाग में अगर भ्रष्टाचार हो रहा है तो वह उच्च अधिकारी को तुरंत सूचित करें।
गौरव कथूरिया ने इस अवसर पर एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा का आभार जताया।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक