Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

त्रिगर्त दिव्य योग आश्रम ऐतिहासिक नगरी पुराना कांगड़ा में 25 दिसम्बर को विशेष तुलसी पूजन दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

संजीव महाजन: नूरपुर

त्रिगर्त दिव्य योग आश्रम ऐतिहासिक नगरी पुराना कांगड़ा में 25 दिसम्बर  को विशेष तुलसी पूजन दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया l इस आयोजन के लिए सुबह से ही आश्रम के संस्थापक एवं अध्यक्ष योगाचार्य रणजीत सिंह योगी अपने योग साधकों के साथ तुलसी पूजन के लिए पहुँच गये थे और सनातन धर्म हिन्दू संस्कृति और


वैदिक परम्पराओं के अनुसार परम श्रद्धेय रणजीत सिंह योगी और उनकी अर्धांगिनी को पूजन मण्डल में बिठाकर, उनसे प्रथम देव श्रीगणेश, कुलदेवी, ग्राम देवता, क्षेत्रपाल पंच देव व तुलसी माता की पूजा आदि करवाकर नवग्रह पूजन और उसके बाद विधिपूर्वक हवन कुंड की पूजा और तत्पश्चात् हवन कुंड में उपस्थित सभी योग साधकों, केसरिया हिन्दू वाहिनी के सैनिकों एवं मातृशक्ति से तैंतीस कोटि देवी देवताओं के नाम व मन्त्रों का उच्चारण करके आहूतियां डलवाकर, पूर्ण आहूति के बाद आरती तुलसी विष्णु प्रियसी..नमो नम: का जयघोष किया गया l तुलसी पूजन के बाद त्रिगर्त दिव्य योग साधकों और केसरिया हिन्दू वाहिनी के विचारकों ने सनातन धर्म ,हिन्दू संस्कृति और वैदिक परम्पराओं को छिन्न-भिन्न होने से बचाने के लिए बच्चों को कान्वेंट स्कूलों से परहेज करके, गुरूकुलों को तबज्जो दी l  त्रिगर्त दिव्य योग आश्रम के गुरु रणजीत सिंह योगी ने बताया कि आज विशेष तुलसी पूजन दिवस मनाया गया उसके बाद विधिपूर्वक हवन पूजा औरतत्पश्चात हवन कुंड में उपस्थित सभी योग साधकों ने


देवी देवताओं के नाम व मन्त्रों का उच्चारण करके आहूतिया डालकर तुलसी माता की आरती की ।इसके साथ ही  देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेई को अवतरण दिवस पर याद किया गया और 21 दिसम्बर से 27 दिसम्बर को इस सप्ताह को वलिदान का सप्ताह मनाया जाता है l

Post a Comment

0 Comments

उत्तर प्रदेश का एक युवक 284 ग्राम च@रस के साथ गिर@फ्तार