ब्यूरो : हिमाचल प्रदेश के पठानकोट-मंडी फोरलेन प्रोजेक्ट के लिए 196 करोड़ रुपये धनराशि मंजूर हो गई यह जानकारी कांगड़ा के सांसद किशन कपूर ने दी है. उन्होंने बताया कि निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई है तथा प्रारंभिक तौर पर 196 करोड़ 48 लाख रुपये की धनराशि भी मंजूर की गई है. इसके अलावा किशन कपूर ने बताया कि पठानकोट-मंडी फोरलेन को पांच भागों में विभाजित किया गया है।
इसमें पहले चरण में पंजाब बोर्डर से सियूणी तक, सियूणी से परौर, परौर से चौंतड़ा, चौंतड़ा से पधर और पधर से मंडी शामिल है। सांसद किशन कपूर ने कहा कि भूमि अधिग्रहण तथा लोगों को उचित समय पर मुआवजा भी दिया जाएगा ताकि किसी भी स्तर पर लोगों को समस्या नहीं झेलनी पड़े।
0 Comments