- धर्मशाला 30 नवम्बर, बी के सूद मुख्य सम्पादक
जिला कांगड़ा में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है अगर बात करें आज के आंकड़ों की तो उसमें उपमंडल फतेहपुर के 19 दुकानदारों समेत कुल 98 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि पांच लोगों ने दम तोड़ दिया।
मृतकों में वीपीओ विंद्रावन (पालमपुर) का 61 वर्षीय बुजुुर्ग शामिल है। बुजुर्ग को 26 नवंबर को धर्मशाला अस्पताल में दाखिल किया गया था, लेकिन उसी दिन टांडा अस्पताल के लिए रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं वीपीओ योल कैंट के 42 वर्षीय व्यक्ति की भी कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है। पुष्टि करते हुए सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि सोमवार को पॉजिटिव आए मरीजों में जमानाबाद का 60 वर्षीय व्यक्ति, घलौर का 26 वर्षीय युवक, योल कैंट का 42 वर्षीय व्यक्ति, वीपीओ कांगड़ा की 34 वर्षीय महिला, जमानाबाद का 33 वर्षीय युवक, बैजनाथ से 70, 53, 55 व 33 वर्षीय महिला के अलावा 42 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा पालमपुर से 47 वर्षीय महिला, 66 वर्षीय बुजुर्ग, 29, 48 व 32 वर्षीय महिला के अलावा 40 वर्षीय होटल कर्मचारी कोरोना की चपेट में आया है।
वहीं फतेहपुर उपमंडल से 62, 40, 39, 36, 30, 36, 46, 32, 53, 27, 53, 28, 33, 30, 38, 57, 44, 20 और 58 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। इसके अलावा अब्दुल्लापुर से 23, इच्छी का 73 वर्षीय व्यक्ति और ओल्ड कांगड़ा से 30 वर्षीय महिला के अतिरिक्त टांडा, हलेड़कलां, चौकी रकड़, भनेरी (हमीरपुर), नगरोटा बगवां व जोगिंद्रनगर से मामले सामने आए हैं।
0 Comments