- शिमला 1 नवम्बर,हिमाचल फ़ास्ट रिपोर्ट
प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 आईएएस और 13 एचएएस अधिकारियों सहित एक अन्य अधिकारी सहित कुल तीस अधिकारी बदल डाले हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता निशा सिंह को कृषि पशुपालन और मत्स्य विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। लंबे समय से निशा सिंह को बड़े महकमा से दूर रखा जा रहा था। वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव बन रहे संजय गुप्ता को अब सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि रहे आरडी धीमान को राजस्व के साथ वन और भाषा कला एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। प्रमुख सचिव परिवहन कमलेश कुमार पंत को पर्यावरण विज्ञान एवं तकनीकी के साथ राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है ।सचिव आयुर्वेदा डॉ अजय कुमार शर्मा से युवा सेवाएं एवं खेल लेकर प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी दिया गया है जबकि रजिस्टार कोऑपरेटिव सोसाइटीज रहे डॉ एसएस गुलेरिया को सचिव युवा सेवाएं एवं खेल के साथ मंडलायुक्त कांगड़ा और चेयरमैन अपीलेट ट्रिब्यूनल धर्मशाला का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। राज्यपाल के सचिव रहे राकेश कंवर को निदेशक पब्लिक फाइनेंस कम विशेष सचिव वित्त और परीक्षक लोकल ऑडिट डिपार्टमेंट का अतिरिक्त कार्यभार, श्रम आयुक्त अमित कश्यप को एमडी हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के साथ एमडी सामान्य उद्योग निगम का अतिरिक्त कार्यभार निदेशक ट्रांसपोर्ट कैप्टन जेएम पठानिया को बिजली बोर्ड में निदेशक कार्मिक के साथ निदेशक वित्त का अतिरिक्त कार्यभार और विशेष सचिव वित्त राजेश शर्मा को रजिस्टार कोऑपरेटिव सोसाइटीज का जिम्मा सौंपा गया है।वही विशेष सचिव शिक्षा राखेल कह लो को स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त कार्यभार निदेशक हिपा चंद्र प्रकाश वर्मा को विशेष सचिव उद्योग व आयुक्त विभागीय जांच का अतिरिक्त कार्यभार डीसी उना संदीप कुमार को एमडी एचआरटीसी विशेष सचिव वन नीरज कुमार को श्रम आयुक्त विशेष सचिव उद्योग रहे आबिद हुसैन सादिक को निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के साथ सीईओ कम प्रबंध निदेशक शिमला स्मार्ट सिटी का अतिरिक्त कार्यभार और विशेष सचिव पर्यटन लगे अनुपम कश्यप को निदेशक परिवहन का जिम्मा सौंपा गया है।इसके अलावा सरकार ने राज्य परियोजना अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान आशीष कोहली को नगर आयुक्त शिमला के पद पर नियुक्ति प्रदान की है।
वही एचपीयू के रजिस्ट्रार सुनील शर्मा को अतिरिक्त सचिव मुख्यमंत्री के साथ निदेशक भाषा कला एवं संस्कृति का अतिरिक्त कार्यभार मनोज कुमार को ईडी बिजली बोर्ड प्रोजेक्ट डायरेक्टर हिमाचल प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट इन्वेस्टमेंट प्रोजेक्ट इन टूरिज्म वीरेंद्र शर्मा को राज्य परियोजना अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वहीं मिल्कफेड के एमडी भूपेंद्र कुमार को एचपीयू रजिस्ट्रार का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसके अलावा सहायक आयुक्त प्रोटोकॉल परमाणु डॉ विक्रम सिंह को एसडीएम संगठन उपसचिव हिमाचल प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग,,गौरव महाजन को सहायक आयुक्त प्रोटोकॉल परवानू, सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग संगीता गुप्ता को सचिव राज्य खाद्य आयोग लगाया गया है।
वही एमडी परिवहन निगम कुमुद सिंह को हिमाचल प्रदेश हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम कॉरपोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार उप सचिव राजस्व प्रवीण कुमार टाक को उप सचिव वन का अतिरिक्त कार्यभार निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ भावना को सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग, जिला पर्यटन विकास अधिकारी गुरदास कांटा को उप सचिव प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग और अतिरिक्त सचिव उद्योग दिनेश कुमार को अतिरिक्त सचिव पर्यटन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
0 Comments