- हमीरपुर 3 अक्तूबर, हिमाचल फ़ास्ट ब्युरो
साथ लगते पनाहर गांव में दोमंजिला गोशाला जलकर राख हो गई। अग्निकांड से पीड़ित परिवार को करीब 90 हजार रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। दमकल विभाग की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने साथ लगते घरों को आग की चपेट में आने से बचाया।
शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे कमल राज पुत्र रूप सिंह निवासी गांव पनाहर की दो मंजिला स्लेटपोश गोशाला में अचानक आग लग गई। गोशाला से धुआं निकलता देख परिजनों ने मेवशियों को बाहर निकाला। देखते ही देखते आग भयानक हो गई। दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी से आग बुझाना शुरू किया। इस बीच गाड़ी में पानी खत्म हो गया। इसके बाद खात्री से पानी भरकर विभाग ने आग पर काबू पाया। स्टेशन फायर ऑफिसर कुबज सिंह ठाकुर ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। पीड़ित को करीब 90 हजार का नुकसान होने का अनुमान है।
0 Comments