- ऊना 3 अक्तूबर, हिमाचल फ़ास्ट ब्युरो
हरोली यूथ काँग्रेस हाथरस में दलित युवती से अमानवीय व्यवहार के उपरांत मार दिए जाने के खिलाफ टाहलीवाल
हरोली यूथ कांग्रेस ने हाथरस में युवती दरिंदगी के खिलाफ टाहलीवाल बाजार में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेेबाजी की।
हरोली यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत राय, महासचिव नीतीश शर्मा ने कहा कि योगी राज में यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। इस मामले में शासन और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दबंग लोगों का बोलबाला है। कहा कि हाथरस की बेटी के न्याय को युवा कांग्रेस देशभर में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। कहा कि दरिंदगी करने वालों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए। कहा कि पीड़िता के लिए न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन जारी रहेंगे। इस अवसर पर मोनी ठाकुर, संजू, मनिंद्र कुमार, कर्ण सिंह, शुभम, रोहित, सुनील, बलविंद्र, मनजिंद्र, सुमित शर्मा व अन्य मौजूद रहे।
0 Comments