- हमीरपुर 14 अक्तूबर,स्थानीय कस्बे के नजदीक सलौणी मैहरे सड़क किनारे हार गांव के पास बुधवार सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने तड़के पुल से आगे सड़क किनारे एक व्यक्ति को बेसुध पड़े देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। लोगों ने देखा कि व्यक्ति के शरीर पर किसी वाहन की टक्कर के निशान थे। बड़सर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
डीएसपी बड़सर जसवीर सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टि से पहनावे से उक्त व्यक्ति प्रवासी लग रहा है और किसी गाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हुई लगती है। मृतक की अभी तक शिनाख्त नही हुई है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही अब कुछ कहा जा सकता है। पुलिस छानबीन कर रही है।
0 Comments