- धर्मशाला,5 अक्तूबर, हिमाचल फ़ास्ट ब्युरो
कोविड-19 को मात देने के बाद डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने सोमवार को 26 दिन बाद अपना कार्यभार संभाल लिया है। सोमवार को डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति का कार्यालय पहुंचने पर स्टाफ ने उनका स्वागत किया। डीसी कांगड़ा ने कहा कि लोग कोरोना को हल्के में न लें।
कोविड-19 एक गंभीर बीमारी है, इससे लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क चेहरे पर लगाए रखें। वहीं बाजार या अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना को खत्म करने के लिए कोई दवाई नहीं आ जाती तब तक अपना ध्यान रखें। सात सितंबर को डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। उसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट किया था। लेकिन कुछ दिनों बाद उनकी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें टांडा अस्पताल में भर्ती किया गया था।
वहीं उन्होंने 18 दिन बाद 24 सितंबर को कोरोना को मात दी थी। कोरोना को मात देने के बाद उन्होंने खुद को 10 दिन तक होम आइसोलेट कर लिया। सोमवार को होम आइसोलेशन का समय पूरा होने के बाद उन्होंने कार्यालय में कामकाज संभाल लिया।
0 Comments