- शिमला 3 अक्तूबर,हिमाचल फ़ास्ट ब्युरो
हिमाचल सरकार 15 अक्तूबर से बाहरी राज्यों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड के लिए बसें चलाने की तैयारी में है। केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइन में स्कूल, कॉलेज खोलने और अन्य सुविधाएं बहाल करने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा है। ऐसे में प्रदेश सरकार बाहरी राज्यों के लिए बसें चलाना चाहती है।
हालांकि अभी इस मामले को कैबिनेट बैठक में लाया जाना है। अंतिम निर्णय मंत्रिमंडल की सहमति से किया जाना है। परिवहन विभाग ने इसकी एसओपी तैयार कर सरकार को भेजी है। परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा होनी है।
0 Comments