धर्मशाला : संजय सैनी
नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला के जिला युवा समन्वयक के दिशा निर्देशनुसार गांव व आंगनबाड़ी केन्द्र कंद्रेहड में स्वयंसेवी मीनाक्षी द्वारा तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुषमा कुमारी द्वारा "पोषण माह कार्यक्रम" का आयोजन किया गया साथ में महिला सशक्तिकरण भी मनाया गया। जिसमें आंगनवाड़ी सुपरवाइसर अनीता कुमारी तथा साथ में गगल के एसएचओ भी शामिल रहे।
इस कार्यक्रम में अनीता कुमारी ने गांव की महिलाओं व बच्चों को पोषण का महत्व बताया। अनीता कुमारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा हर वर्ष पोषण माह मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य भारत को कुपोषण मुक्त बनाना है। अनीता कुमारी ने सभी को बताया कि वह किस प्रकार पोष्टिक आहार का सेवन कर व पूर्ण रूप से विटामिन ले कर खुद को अनेक बिमारियों से बचा सकते हैं। महिलाओं ओर किशोरियों को खास ख्याल रखना चाहिए । साथ ही स्वयंसेवी मीनाक्षी ने भी कुछ बातों के माध्यम से महिलाओं व बच्चों को पोषण के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि सभी पौष्टिक आहार का सेवन करें। सभी अपने आसपास स्वच्छता व साफसफाई बनाए रखे। शौच के बाद साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोएं। हमेशा शौचालय का इस्तेमाल करें। आयोडीन युक्त नमक खाए ।कैल्शियम की निर्धारित खुराक लें। पत्तेदार सब्जियां व हरी सब्जियों का सेवन करें। इसी के साथ गग्गल के एसएचओ ने covid 19 के प्रति भी लोगों को जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि हमेशा मास्क का प्रयोग करें व सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी सलाह दी।इस कार्यक्रम में आशा वर्कर संतोष कुमारी , आंगनवाड़ी हैल्पर इंद्रा देवी , रेणु बाला, रीता देवी, आरती, स्नेहा आदि मौजूद रहे।
0 Comments