Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाइक दुर्घटना ने बुझा दिया घर का इकलौता चिराग

मंडी

मंडी पठानकोट एनएच पर परौर के समीप जीप की चपेट में आने से  एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मोहित कुमार जोगेंद्रनगर के हराबाग का रहने वाला था, व घर का इकलौता चिराग था।बताया जा रहा है युवक की अभी दो साल पहले ही शादी हुई थी व घर में पत्‍नी और दस माह का बच्‍चा था। युवक के पिता वेद प्रकाश पूर्व सैनिक हैं। जानकारी के मुताबिक मोहित कुमार जोगेंद्रनगर के हराबाग  अपने घर से एचपी 29बी 7448 बाइक पर सवार होकर कांगड़ा की और जा रहा था जैसे ही परौर के पास न्यूगल खड्ड पर बने पुल के पास पहुँचा तो सड़क पर खड्डों के कारण बाइक अनियंत्रित हो कर जीप की चपेट में आ गई  और मौके पर ही मौत हो गई । वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Post a Comment

0 Comments

 कई बार राजनैतिक दुराभावना के चलते राजनीतिज्ञों के रिश्तेदारों को भी करना पड़ता है कठिन परिस्तिथियों का सामना