बैजनाथ : विजय कुमार
बैजनाथ उपमंडल के तहत आने बाले दुर्गम क्षेत्र छोटा भंगाल में अब लोगों को पानी की कील्लत नहीं सताएगी। प्रदेश सरकार की जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना छोटा भंगाल के सुधारीकरण के लिए 2 करोड़ 24 लाख रुपये और इसके साथ साथ पेयजल सुधारीकरण योजना के तहत बैजनाथ उपमंडल के संसाल - मंढेहड के लिए भी 1 करोड़ 85 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई है इसके साथ साथ बैजनाथ उपमंडल में स्थित विश्व प्रसिद्ध बीड - बिंलिग के लिए भी सरकार के द्वारा नंई रांहे न ई मिजिंले योजना के तहत 98 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस योजना के तहत बीड़ बिंलिग घाटी तथा बिंलिग को जाने बाले रास्ते में भी यहाँ पंहुचने बाले पर्यटकों की सुविधा के लिए अब पानी की चिंता नहीं सताएगी। पर्यटन विभाग की उपनिदेशक सुनैना शर्मा की अगुवाई में लोक निर्माण विभाग जल शक्ति विभाग तथा विजली विभाग के अधिकारियों को भी जल्दी कार्य शुरू करने के लिए आदेश जारी कीए गए हैं। बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने कहा की विश्व प्रसिद्ध बिलिंग घाटी का नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज है तथा हजारों लोगों को इन योजनाओं का लाभ जल्दी लोगों को प्राप्त होगा
इस मोके पर बैजनाथ की एसडीएम छवि नांटा भी मोजुद रहे।
0 Comments