आनी : किशोरी सिस्टा
सरकारी स्कूलों में मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती की जानी है जिसके लिए इन दिनों कई आवेदक आनी मुख्यालय स्तिथ खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और विभिन्न स्कूलों के चक्कर काट रहे हैं ।
वहीं मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती की तारीख को लेकर भी अफवाहें उड़ाई जा रही है जिससे शिक्षा विभाग के अधिकारी व स्कूलों के प्रभारी शिक्षक परेशान हैं ।
सही जानकारी न होने की वजह से हर दिन कई बेरोज़गार युवा अपने दस्तावेजों के साथ खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय आनी तो कभी विभिन्न स्कूलों के चक्कर काट रहे हैं जबकि इस संबंध में अभी पदों को भरने की स्वीकृति न ही जिला कुल्लू और न ही खण्ड शिखा विभाग को मिली है।
इस बारे में खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी शारदा ठाकुर का कहना है कि सरकारी स्कूलों में मल्टी टास्क भर्ती के लिए विभिन्न स्कूलों में खाली चल रहे इन पदों की सूचना जिला कार्यालय को भेजी जा चुकी है लेकिन अभी तक पदों को भरने की स्वीकृति नहीं मिली है।
उन्होंने कहा कि हर दिन युवा बेरोज़गार अपने दस्तावेज़ों के साथ कभी खण्ड शिक्षा विभाग तो कभी स्कूलों के चक्कर काट रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में जैसे ही कोई आदेश प्राप्त होंगे तो पंचायत या स्कूलों के माध्यम से विज्ञापन देकर सभी आवेदकों को सूचित कर दिया जाएगा।
उन्होंने सभी आवेदकों से कोरोनकाल में व्यर्थ में ही शिक्षा विभाग और स्कूलों के चक्कर न लगाने की अपील की है ।
0 Comments