Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कांगड़ा शहर ने खोया आज एक कोहिनूर

कांगड़ा : संदीप चौधरी



नगर परिषद कांगड़ा के उपाध्यक्ष श्री श्याम नारायण का आज कोरोना के कारण टांडा अस्पताल में निधन हो गया यह उक्त रक्तचाप और शुगर की बीमारी से ग्रसित थे कोरोना पॉजिटिव होने के कारण पहले इन्हें धर्मशाला हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां इनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई जिसके कारण इन्हें टांडा हॉस्पिटल मैं रेफर किया गया , टांडा हॉस्पिटल में ही श्री श्याम नारायण जी अपने जीवन की लीला को समाप्त करके हम सबको अलविदा कह गए ,



श्री श्याम नारायण जी बहुत ही हंसमुख मिजाज और समाजसेवी व्यक्तित्व के मालिक थे, लंबे अरसे से राजनीति में किसी ना किसी पद पर अपनी भूमिका अदा करते रहे और गरीब और असहाय लोगों की सदैव मदद करते रहे कांगड़ा शहर में चाहे धार्मिक कार्यक्रम , सामाजिक कार्यक्रम , खेलकूद या फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम या निस्वार्थ सेवा भाव हो शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र रहा होगा जहां पर श्री श्याम नारायण जी का योगदान ना रहा हो !



श्री श्याम नारायण जी बहुत ही अच्छे प्रवक्ता और मोटीवेटर रहे हैं , मानव सेवा का जज्बा इनके अंदर कूट-कूट कर भरा था ! ऐसी मिलनसार शख्सियत का आज हमारे बीच ना होना कांगड़ा शहर के लोगों व आम जनमानस के लिए बहुत ही बड़ा खामियाजा है , इनकी कमी को शायद ही भविष्य में कभी पूरा किया जा सके !



इनके निधन का समाचार पाकर समस्त कांगड़ा वासी और नगर परिषद अध्यक्षा कोमल शर्मा जी समस्त पार्षद अत्यंत दुखी हैं साथ ही कांगड़ा शहर के साथ लगती पंचायतों के लोग भी आज इस समाचार को सुनकर गमगीन हो गए हैं!

Post a Comment

0 Comments

 नगरोटा बगवाँ विधानसभा क्षेत्र के दो मंडलों के अध्यक्षों की सर्वसहमति से हुई नियुक्ति