सरकाघाट : विजय कुमार
हिमाचल प्रदेश पंचायत चौकीदार संघ की वैठक राज्य कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश चंद की अध्यक्षता मे सरकाघाट में सम्पन हुई !इस वैठक में करीव दो दर्जन पंचायत चौकिदारों ने हिस्सा लिया ! और कई वर्षों से चली आ रही अस्थाई चौकीदारो की समस्यो पर चर्चा की गई !
संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश चंद ने कहा कि हाल ही में पंचायत मंत्री विरेन्द्र कंवर के उस व्यान की कडे शव्दों में निदा की है जिसमे उन्होने कहा कि पंचायत चौकिदारो को नियमित करने की कोई योजना नही वनी है और इनकी फाईल में कमी पाई गई उन्होने कहा कि पिछले 40 वर्षों से प्रदेश सेवाएं दे रहे पंचायत चौकिदारो की फाईल में कमियां ढूंड कर जानवूझ कर लटकाया जा रहा है
सरकार की इस पंचायत चौकिदार विरोधी निति को वरदास्त नही किया जाएगा !उन्होने हैरानी जताते हुए है कहा कि पंचायत चौकीदार पंचायतों में पिछले करीब 40 सालों से सेवाएं दे रहे हैं। और सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक ड्यूटी देते हैं। लेकिन उनको मात्र 5000 वेतन प्रतिमाह दिया जा रहा है। जवकि उनके साथ 1984-85 में पंचायत सचिवों ,टीए,जीआर ,सिलाई अध्यापिकाओं जलवाहको आदि को कव का नियमित कर दिया गया है ! लेकिन सरकार पंचायत चौकीदारों के लिए कोई स्थाई निति नहीं वनाई है और सैंकडो पंचायत चौकिदार नियमित होने की आस में रिटायर भी हो चूके हैं और कई रिटायर होने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि इतने कम वेतनमान में महंगाई के दौर में जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व पंचायती राज मंत्री को पत्र लिख कर मांग की है कि पंचायत चौकीदारों के लिए अति शीघ्र नियमितीकरण की पॉलिसी बनाई जाए ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके !इस मौके पर रुमेल शर्मा,चमन साल,राम लाल,जगदीश ,लेख राज ,व्यास देव , विपन कुमार आदि उपस्थित रहे !
0 Comments