जिला सवांददाता : सुभाष हिमाचली
प्रदेश काँग्रेस महासचिब केवल सिंह पठानिया का धार कंडी क्षेत्र के सल्ली पंचायत में पंहुचने पर जोरदार स्वागत किया।पठानिया ने धार कंडी काँग्रेस कमेटी केपदाधिकारी एव कार्यकर्त्ताओ ओर धार कंडी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ओर स्थानीय जनता के साथ बैठक की। धार कंडी क्षेत्र को विकास कार्यो में पिछड़ने के लिए जनता में गहरा रोष देखने को मिला ।
पठानिया ने कहा कि शाहपुर हल्के के धार कंडी क्षेत्र में इन दिनों भारी बरसात होने के कारण यातायात बिल्कुल बन्द हो चुका है जिससे करेरी ,कुठारना ,भलेड़,सल्ली ,बोह की जनता का जीवन अस्त ब्यस्त हो चुका है और भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इन दिनों धार कंडी क्षेत्र के जनता को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है
कई लोंगों की गऊशाला, कई लोंगों के मकान, किसी के रास्ते, किसी की भेड़ बकरिया मलबे में दब कर मर गयी है ।लेकिन आज सरकार में कोई भी दुखी जनता को पूछने वाला नही है।ओर न ही कुछ प्रभावित परिवारों को राहत दी गई है।इससे साफ दिखता है कि सरकार जनता के दुख दर्द को समझने में नाकाम है।आज सल्ली के लिए यातायात सुबिधा भी ठप पड़ी है।जिससे जनता का जीवन अस्तब्यस्त हो गया है।और भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है ।लेकिन प्रदेश सरकार जनता को मूलभूत सुविधाओं को देने में भी विफल रही है। आज इन दिनों रिडकमार सल्ली सड़क ,घेरा सड़क ,भलेड़ सड़क ओर बोह सड़क की हालत बहुत बुरी हो चुकी है।जगह जगह स्लाइडिंग हो रही है।जिससे धारकंडी की जनता को आने जाने में भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है।पठानिया ने लोकनिर्माण बिभाग से अपील है कि बक्त रहते इसका कोई समाधान करे अन्यथा बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। पठानिया ने कहा कि पूर्व कांग्रेस की सरकार को तीन साल पहले सत्ता परिवर्तन हो जाने पर विकास कार्यो को छोड़ा था आज प्रदेश की भाजपा सरकार के तीन साल हो जाने पर भी धार कंडी में कोई भी विकास कार्य आगे नही बड़ पाया है।आज बड़े दुख की बात है कि भाजपा की सरकार न ही सड़को का सुधार कर पायी न ही उपतहसील दरिणी के भवन का निर्माण हो पाया,न ही पशुपालन हॉस्पिटल का भवन बन पाया,न ही रिडकमार हॉस्पिटल की दशा सुधर पाई,जो कि पूर्व की काँग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने इन विकास कार्यो को पैसा स्वीकृत किया था फिर भी मोजूदा सरकार व कार्यों को करवाने में विफल रही है।
पठानिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा शाहपुर हल्के की जनता के हितों की अबाज़ उठाती रहेगी।
अगर शाहपुर हल्के की जनता की परेशानियों का समाधान प्रदेश सरकार ने नही किया तो शाहपुर हल्के की जनता के लिए काँग्रेस पार्टी को सड़कों पर उतरना पड़ा तो कांग्रेस पार्टी कभी भी पीछे नही रहेगी। इस मौके पर बरिष्ठ काँग्रेस नेता देवदत्त शर्मा,धार कंडी काँग्रेस कमेटी प्रधान निर्मल सिंह ,पूर्व प्रधान निर्मल सिंह, बरयाम सिंह,अक्षय कुमार,उपप्रधान राजिंदर शर्मा,सुरेश कुमार,प्रभात सिंह,पप्पू राम,चमन लाल,निक्कू राम,रमेश चंद,जय कर्ण,नंद लाल,शंकर सिई घ,मुरली राम,पूर्व उपप्रधान मोहिन्दर सिंह, आदि गणमान्य काँग्रेस जन ओर स्थानीय जनता मौजूद रहे।
0 Comments