जिला कांगडा जिसके अधीन 4 विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला, कांगडा, नगरोटा बगबा ब शाहपुर आते है। इन मे आम आदमी पार्टी के सबयबसेबको ने घर घर जाकर आक्सीमीटर के द्वारा आक्सीजन स्तर चैक किया। जिससे आक्सीजन स्तर की जांच करके लोगों को जागरूक किया गया। ब करोना के बारे मे जागरूक किया जिनका आक्सीजन स्तर कम पाया जाता है उनको डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी जाती है ताकि लोगों को करोना जैसी महामारी से बचाया जा सके।यह सारा कार्य आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दिशा निर्देश ब उनके सहयोग से किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के जिला कांगडा के अध्यक्ष देशराज चौधरी ने बताया कि पार्टी करोना योद्धाओं को नमन करती है।
0 Comments