कांगड़ा : पंकज शर्मा
इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।बात है परौर में न्यूगल खड्ड पर बने पुल की जहां हाल ही में जिला मंडी के एक युवक ने बाइक दुर्घटना में अपनी जान गवां दी।यहां से रोज कितने ही राजनेताओं ओर अधिकारियों की गाड़ियां यहां से गुजरती है, लेकिन किसी ने पुल पर बने खड्डों को ठीक करवाना उचित नहीं समझा ।
शायद प्रशासन और हादसों के होने का इंतजार कर रहा था। परंतु परौर के युवाओं ने ये सब कर दिखाय। स्थानीय युवाओं ने मिलकर सड़कों पर बने खड्डों को भरना शुरू कर दिया। स्थानीय युवाओं ने कहा कि बरसात में सड़कों के रख रखाब के लिए विभाग को करोड़ों का वजट आता है परंतु इस वजट को कहां खर्च किया जाता है ये विभाग को ही पता होता है। इसलिए हमने खुद ही सड़कों पर बने खड्डों को भरना शुरू कर दिया है ताकि कोई भी दुर्घटना न हो।
यह तस्वीरें हैं परौर के के उस पुल की जहां हाल ही में मंडी के युवक ने अपनी जान गवा दी स्थानीय युवाओं ने अपने स्तर पर ही इन खंडों को भर दिया कांगड़ा के तीन-तीन मंत्री और एक विधानसभा अध्यक्ष भी इन्हीं सड़कों से आते जाते हैं।
परंतु बड़ी- बड़ी गाड़ियों में इन राजनेताओं को शायद सड़कों पर बने खड्डों के झटके महसूस नहीं होते।
0 Comments