जिला बिलासपुर में कंदरौर में टैक्सी ड्राइवर की हत्या के मामले में आरोपी चार लोगों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जज ने उन्हें चार दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस बारीकी से जांच में जुटी है कि इस अंतरराज्यीय लुटेरे वाहन चोर गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं।
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपियों ने टैक्सी ड्राइवर की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपी अलग अलग राज्यों से सम्बंदित हैं। जिनमे युवराज, रोहित कुमार जम्मू -कश्मीर से ललित कुमार नई दिल्ली से जबकि साहिल पानीपत से संबंधित है।
इन चार आरोपियों के साथ उत्तर प्रदेश के प्रमोद कुमार को भी पकड़ा है। प्रमोद कुमार को रास्ते में अम्बाला से दिल्ली जाने के पांच सौ रुपए लेकर लिफ्ट दी थी।
इन चारों आरोपियों की उम्र 20 से 25 वर्ष की है।इस मामले की पुष्टि एसपी दिवाकर शर्मा ने की है।
0 Comments