Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कांगड़ा करणी सेना उतरी कंगना रणौत के समर्थन में

कांगड़ा : संदीप चौधरी



कांगड़ा करणी सेना बॉलीवुड क्वीन कंंगना रणौत के समर्थन  में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है। करणी सेना ने  संजय राउत का पुतला जलाकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कंंगना के समर्थन में करणी सेना के प्रदेश राहुल चौहान , जिला अध्यक्ष आशुतोष व सदस्यों ने कांगडा में प्रदर्शन किया।

बता दे कि कंगना रनौत की महाराष्ट्र सरकार के साथ चल रही खींचतान ने अब सियासत मोड़ ले लिया है। हाल ही में बीएमसी के अधिकारियों ने कंगना रनौत के ऑफिस पर तोड़फोड़ की। इसके बाद अदाकारा के समर्थन में करणी सेना सड़क पर उतर आई है। सिर्फ इतना ही संगठन ने शिवसेना के नेता संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।



कांगड़ा करणी सेना के अध्यक्ष आशुतोष ने कहा कि कंगना हिमाचल की बेटी है और इस प्रकार की गुंडागर्दी कतई भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि  मुंबई में कंगना की खून पसीने की कमाई से बनाया गया ऑफिस चंद मिनटों में ही तोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि आज कंगना के साथ करणी सेना, पूरा हिमाचल ही नहीं बल्कि देश भी उनके साथ खड़ा है। इस मौके पर विशाल अग्निहोत्री उपाध्यक्ष युवा शक्ति, अनिल कुमार, राज, अनिश सैनी आई टी सेल , अभी सैनी महामंत्री छात्र शक्ति, पर्व भाटिया  कोषाध्यक्ष, अनमोल , रिशु , शुभम आदि सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री सुक्खू 16 से 25 जनवरी तक कांगड़ा जिले के शीतकालीन प्रवास पर