सरकाघाट : विजय कुमार
पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सरकाघाट विधानसभा पवन ठाकुर ने सरकाघाट के देवब्राडता में कहा कि सरकार एक लोकनिर्माण विभाग का अनुभाग बदल नहीं सकती तो उससे अच्छी सड़कों की क्या उम्मीद रख सकते हैं।लोगों के बार बार आग्रह करने पर भी रोपड़ी अनुभाग को धर्मपुर डिवीज़न से सरकाघाट डिवीज़न में नहीं बदला।
जबकि धर्मपुर डिवीज़न देवब्राडता, रोपड़ी, परसद्दा और झंजेहल पंचायतों के लोगों को लगभग 22 किलोमीटर पड़ता है और सरकाघाट डिवीज़न केवल 5 किलोमीटर पड़ता है। सरकार ने इस मांग पर कोई गौर नही की।
पवन ठाकुर ने कहा कि सड़कों की यह हालत है कि ऐसा लगता है कि सड़कों में गढे है की गढ़ों में सड़क है।
इसी प्रकार लोगों को बसों के न चलने से भारी समस्या से झूझना पड़ रहा है,कई किलोमीटर पैदल सफर करने को मजबूर हैं।
पवन ठाकुर ने कहा कि कई क्षेत्रों में इस बरसात के मौसम में भी पानी पीने के लिए तरसना पड़ रहा है। सड़कों के प्रोजेक्ट लम्बे से चले आ रहे है,पर आज तक पूरे नहीं हुए है।सरकार की करनी और कथनी में बहुत अंतर है।
पवन ठाकुर ने कहा कि भजपा का असली चेहरा अब लोगों के सामने आ रहा है। अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने जो नई सरकारी और अर्धसरकारी नोकरियों पर प्रतिबंध लगाया है उसका हम कड़ा विरोध करते है।
केंद्र सरकार इस फैसले को वापिस लेने पर पूर्ण विचार करे। वैसे भी आम लोग कोविड 19 की वजह से परेशान है।क्योंकि करोडो लोगों का रोजगार चला गया है।और इस फैसले से लोगों की और भी दुर्दशा होगी।
पवन ठाकुर ने कहा कि सरकार को बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई को गंभीरता से लेना चाहिए अन्यथा सरकार को इसके गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे।
0 Comments