Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना वायरस की बजह से छः महीनों के बाद खुलेंगे *बार*

शिमला



हिमाचल सरकार की ओर से मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में बार खोलने की मंजूरी दे दी गई है। कोरोना वायरस की वजह से हिमाचल प्रदेश  में बीते छः महीनों से बार बंद थे। प्रदेश सरकार ने होटल खोलने के आदेश पहले से ही दे दिए हैं।



अब बार खोलने की अनुमति भी दे दी है। कोरोना संक्रमण  के खतरे को देखते हुए बार संचालकों को सावधानियां बरतनी होंगी। बार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।



जिसके लिए दो टेबलों के बीच कम से कम एक टेबल की दूरी होनी चाहिए। वहीं सेनेटाइजर की उपलब्धता और उसके बार-बार इस्तेमाल करना होगा। केवल एक ही परिवार या ग्रुप के सदस्यों को ही एक ही टेबल शेयर पर बैठने की इजाजत होगी।



वेटर और अन्य स्टाफ को  मास्क और ग्लब्स पहनना जरूरी रहेगा। बार के अंदर आने और बाहर जाने के रास्ते पर थर्मल स्कैनिंग करना अनिवार्य होगा। बार में प्रवेश के वक्त सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी होगा। सभी कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल करना जरूरी होगा। बार संचालकों को इन सभी नियमों का सख्ती से पालन करवाना अनिवार्य है।









Post a Comment

0 Comments

केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को क्यों लिखा पत्र,जानिए