संजय सैनी
नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला के जिला युवा समन्वयक श्री नरेश शर्मा जी के दिशा निर्देशानुसार विकास खंड कांगड़ा में स्वयंसेवी मनीष कुमार द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र घुरकड़ी में "पोषण माह" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे गांव की महिलाओ और बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती राजकुमारी जी के द्वारा पोषण का महत्व बताया गया जिसका उद्देश्य भारत को कुपोषण मुक्त बनाना है। इस कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों को बताया गया कि वह किस प्रकार पोष्टिक आहार का सेवन कर व पूर्ण रूप से विटामिन लेकर खुद को अनेक बीमारियों से बचा सकते हैं। तथा स्वयंसेवी मनीष कुमार ने भी कुछ बातों के माध्यम से महिलाओं व बच्चों को पोषण के प्रति जागरूक किया।
जैसे: सभी पोस्टिक आहार का सेवन करें, सभी अपने आसपास स्वच्छता व साफ-सफाई का ध्यान रखें, शौच के बाद साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोएं, हमेशा शौचालय का इस्तेमाल करें, आयोडीन युक्त नमक खाएं ,तथा हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें।इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्री मती राजकुमारी, अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी, सरोज कुमारी,सरिता देवी तथा स्वयंसेवी मनीष कुमार और अन्य मौजूद रहे।
0 Comments