कांगड़ा : पंकज शर्मा
कोरोना महामारी के चलते 6 महीने के बाद आज माता श्री ब्रजेश्वरी देवी मंदिर के कपाट फिर से खोल दिए गए हैं जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं यह जानकारी एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने दी उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में आज से मंदिर पूरी तरह खुल रहे हैं उन्होंने बताया कि मंदिर के खुलने का समय सुबह की आरती के आधे घंटे बाद से और बंद होने का समय शाम की आरती होने से आधा घंटा पहले होगा
इस तरह मंदिर के खुलने और बंद होने का समय सुबह के 7:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक होगा आम लोगों को बनाई गई गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर में आने जाने की अनुमति होगी उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते कपाट बंद आज उन्हें दोबारा खोल दिया है पुजारियों को भी ट्रेनिंग दी जा चुकी है और सभी प्रकार की हिदायतें दी हैं ज्यादा भीड़ ना हो इसका भी ध्यान रखने के लिए कहा गया है मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क बहुत आवश्यक है
मंदिर की किसी भी मूर्ति को हाथ लगाने की इजाजत नहीं है श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए 6 फीट की दूरी पर गोले लगाए गए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 65 साल से अधिक आयु के व्यक्ति 10 साल से कम उम्र के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को घर में ही रहने की सलाह दी है फेस मास्क पहने व्यक्ति को ही एंट्री मिल सकेगी धार्मिक स्थल में आने ब जाने वालों के लिए अलग रास्ता होगा मंदिरों के गर्भ गृह में प्रवेश नहीं किया जाएगा मंदिर में घंटियां नहीं बजेगी ना ही पुजारी किसी तरह का प्रसाद देंगे
0 Comments