- पालमपुर 12 सितंबर, प्रवीण शर्मा
संयुक्त कार्यालय परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिये न्यूनतम दरें तय कर दी गई है और इन्हें तुरन्त प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
एसडीएम पालमपुर, धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि संयुक्त कार्यालय परिसर में बेतरतीब पार्किंग से यहां कामकाज के लिये आने वाले लोगों के वाहन घण्टों फंस जाते थे। उन्होंने कहा कि ऐसा भी देखने मे आ रहा था कि लोग यहां प्रातः ही वाहन पार्क कर आपने कार्यो के लिये निकल जाते थे जिससे यहां आने वाले लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ता था।
उन्होंने कहा कि लोगों को अच्छा स्थान पार्किंग के लिए मिले, वाहनों की सुरक्षा और सभी वहान व्यवस्थित रूप में खड़े हो इसके लिये पार्किंग को पेड किया गया है। उन्होंने बताया कि वाहनों के बेतरतीव खड़े होने से कई बार आपात स्थिति में सरकारी वहांन भी नहीं निकल पाते थे और लोगों की भी ऐसी शिकायते समय पर आती थी जिसके मध्यनजर पार्किंग की व्यवस्था के लिये पार्किंग को पेड करने फैसला लिया गया है।
यह होगी दरें
उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहन की 2 घंटे तक पार्किंग के लिये 10रुपये , 6 घंटे की पार्किंग के लिए 20 रुपये तथा 12 घंटे की पार्किंग के लिये 50 रुपये पार्किंग शुल्क तय किया गया है। उन्होंने बताया कि चार पहिया वाहन के लिये 2 घंटे के लिए 20 रुपये, 6 घंटे तक 50 रुपये और 12 घंटे तक की पार्किंग के लिये 100 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
0 Comments