सरकाघाट : विजय कुमार
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत मसेरन के गांव दरकालग गलू में स्थित शराव के ठेके को हटाने को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल स्थानिय पंचायत प्रधान किरणवाला की अध्यक्षता में एसडीएम सरकाघाट को मिला और ज्ञापन सौंपा है।
और मांग उठाई कि दरकालग गलू में अवैध रूप से चल रहे शराब के ठेके को हटाया जाए।क्योकि यह ठेका वाजार के विचों विच है इसके चलते इस बाजार में शराबियों ने नाक में दम कर रखा है। सुबह और शाम बाजार में कोई न कोई शराबी जरूर दिख जाता है। ठेके का प्रभाव युवा पीढी पर भी पड रहा है वहीं, बाजार से महिलाओं और बेटियों का आना जाना मुश्किल होता है। शराबी गंदे कंमेट कसते रहते हैं और बुरी नजर से देखते हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि यह ठेका मनमानी से चलाया जा रहा है और अवैध रूप से सप्लाई हो रही है। ठेके का इस कद्र असर हो रहा है कि गांव का माहौल बिगड़ रहा है। उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाए कि इस बात के बारे में उन्होंने पुलिस थाने में भी बताया था मगर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने यह भी कहा कि इस बाजार में शराब के अलावा अन्य कई तरह के नशे बेचे जा रहे हैं। इसलिए प्रशासन जल्द से जल्द पुलिस को इस बाजार में आकर कार्रवाई करने के आदेश जारी करे।
स्थानिय पंतायत की प्रधान किरणवाला सहित युवक मंडल के प्रधान अनील कुमार सचिव विमल कुमार विनोद कुमार, राजेंद्र, अनिल कुमार, अतुल कुमार, सुनील कुमार, संजीव कुमार,विमल, अशोंक, शनि कुमार, सतीश, सुरेंद्र, योगेश, विक्रम, शुभम, सनील, जगदीश चंद आदि ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके गांव से जल्द से जल्द यह ठेका उठाया जाए।अन्यथा धरना प्रदर्शण करने के लिए मजबूर हो जाएगें !
0 Comments