Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाल विकास परियोजना पंचरुख़ी के आंगन बाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों के लिये विभाग ने किये आवेदन आमंत्रित

अजय पाल



बाल विकास परियोजना पंचरुख़ी के आंगन बाड़ी  कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों के लिये विभाग ने  आवेदन आमंत्रित किये है । बाल विकास अधिकारी  रेणु शर्मा  ने  जानकारी देते हुए कहा कि बाल विकास परियोजना  पंचरुख़ी के तहत कार्यकर्ता व सहायिका के



साक्षात्कार  19 अक्टूबर  2020 को पंचरुख़ी कार्यालय में लिये जाएगे । जिसमे सहायिका के रिक्त पद के लिए आंगनबाड़ी केंद्र लमेहड  पंचायत  भरवाना  व केंद्र गुरेहड़ पंचायत  सलियाना में तथा आंगन बाड़ी कार्यकर्ता हेतु आंगन बाड़ी केंद्र  बनघट पंचायत  भुआणा से



सम्बन्धित पंचायतो के इच्छुक   महिला प्रार्थी इसके लिये सत्रह अक्टूबर साँय पांच बजे तक कार्यालय में  आवेदन कर सकती है। प्रार्थी की आयु इक्कीस से पैंतालीस बर्ष तक होनी चाहिए। कार्यकर्ता के पद लिये जमा दो पास व सहायिका के पद लिये आठवी पास होना अनिवार्य है।



 प्रार्थी की वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक नही होनीं चाहिये ।  प्रार्थी अपना आवेंदन 17 अक्टूबर तक  कार्य समय 9 से 5 बजे तक सादे कागज में कार्यालय में जमा करवा सकते हैं । 19 अक्टूबर  को साक्षत्कार  प्रातः 11 बजे होगा है । अधिक जानकारी के लिये कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है ।

Post a Comment

0 Comments