सरकाघाट : विजय कुमार
सेवा संकल्प समिति सरकाघाट की मासिक बैठक अध्यक्ष श्री एनआर पाठक की अध्यक्षता मैं सेवा संकल्प कार्यालय सरकाघाट में संपन्न हुई सेवा संकल्प समिति के मीडिया प्रभारी ललित जम्बाल ने बताया कि आज सेवा संकल्प समिति ने चार लाख 17000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की इसी लक्ष्य को लेकर सेवा संकल्प समिति का मार्ग प्रकाशमय हो रहा है
समिति दिनोंदिन पनपते कैंसर ह्रदय रोग गुर्दों का काम ना करना किडनी जैसे भयंकर रोगों के उपचार में रोगियों की यथासंभव सहायता करती है तथा होनहार विद्यार्थियों की शिक्षा निर्धनता दैवीय प्रकोप मैं भी सहायता करती है आज महिंद्र 21000 रूपलाल 21000 राकेश 21000 हंसराज 21000 सुनील कुमार 20000 सरला देवी 15000 नीरज कुमार 11000 सरला देवी 5000 अनंतराम 2000 गौ सेवा सदन ङली दारपा 30,000 मुख्यमंत्री राहत कोष ₹100000 प्रधानमंत्री राहत कोष डेढ़ लाख रुपए दिए गए
महापुरुषों का कहना है की जनसेवा सर्वोत्तम धर्म है बैठक में महासचिव चंद्रमणि वर्मा कोषाध्यक्ष बृजलाल भारद्वाज ललित जमवाल राधा लाल प्रोमिला बन्याल आरडी शर्मा कुलदीप सिंह ध्यान सिंह चौहान रमेश चंद चंदेल रणजीत सिंह आदि उपस्थित रहे
सेवा संकल्प समिति सरकाघाट की मासिक बैठक अध्यक्ष श्री एनआर पाठक की अध्यक्षता मैं सेवा संकल्प कार्यालय सरकाघाट में संपन्न हुई सेवा संकल्प समिति के मीडिया प्रभारी ललित जम्बाल ने बताया कि आज सेवा संकल्प समिति ने चार लाख 17000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की इसी लक्ष्य को लेकर सेवा संकल्प समिति का मार्ग प्रकाशमय हो रहा है समिति दिनोंदिन पनपते कैंसर ह्रदय रोग गुर्दों का काम ना करना किडनी जैसे भयंकर रोगों के उपचार में रोगियों की यथासंभव सहायता करती है तथा होनहार विद्यार्थियों की शिक्षा निर्धनता दैवीय प्रकोप मैं भी सहायता करती है आज महिंद्र 21000 रूपलाल 21000 राकेश 21000 हंसराज 21000 सुनील कुमार 20000 सरला देवी 15000 नीरज कुमार 11000 सरला देवी 5000 अनंतराम 2000 गौ सेवा सदन ङली दारपा 30,000 मुख्यमंत्री राहत कोष ₹100000 प्रधानमंत्री राहत कोष डेढ़ लाख रुपए दिए गए महापुरुषों का कहना है की जनसेवा सर्वोत्तम धर्म है बैठक में महासचिव चंद्रमणि वर्मा कोषाध्यक्ष बृजलाल भारद्वाज ललित जमवाल राधा लाल प्रोमिला बन्याल आरडी शर्मा कुलदीप सिंह ध्यान सिंह चौहान रमेश चंद चंदेल रणजीत सिंह आदि उपस्थित रहे
0 Comments